शेखपुर अहीर थाना के अंतर्गत सलारपुर मेव स्टैंड के पास तेज गति से आई हुई एक ब्रेजा कार ने टेंपो से ओवरटेक किया तो टेंपो का संतुलन बिगड़ा और वह एक खबे में जा टकराया जिससे तकरीबन सात से आठ लोगों को गंभीर चोटें आई है।
पहले इनको तिजारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । वहां से चार लोगों को अलवर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
विजेंद्र कुमार ने बताया कि एक टेंपो भिवाड़ी की तरफ से तिजारा की तरफ आ रहा था टपूकड़ा के पास कजारिया कंपनी के कुछ कर्मचारी घर जाने के लिए खड़े हुए थे तभी एक टेंपो आया और जिसमें करीब 10 से 15 लोग बैठकर अपने घर जाने के लिए रवाना हो गए थे जिससे सलारपुर मेंव बस स्टैंड के पास एक तेज गति से आई हुई ब्रेजा कार ने ओवरटेक किया और टेंपो का बैलेंस अनियंत्रित हो गया जिस घटना में 7 से 8 लोगों की चोट आई है यह सभी लोग एक ही कंपनी कर्मचारी हैं जो अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद अपने घर पर आ रहे थे कजरिया कंपनी के सारे कर्मचारी हैं जो अपने घर आने के लिए एक टेंपो में सवार हुए थे
अलवर जिला अस्पताल में रेफर हुए कुछ लोगों के नाम निम्न प्रकार से हैं बलराम उम्र 35 वर्ष निवासी रामबास झोपड़ी बाबूलाल उम्र 40 वर्ष निवासी बलियावास सचिन उम्र 20 वर्ष निवासी बालियावास विद्यावती उम्र 55 वर्ष निवासी सलारपुर मेव यह घटना आज शाम 4:00 के पास की है।
रिपोर्टर मुकेश