गिरफ्तार शख्सों से अलग अलग बैंको के 45 ATM कार्ड किये गये बरामद

  • शातिर गैंग के सदस्यों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन सिफ्ट ,डिजायर कार नम्बर HR 55AH 2719 की गई जप्त सुपरविजन में दिनांक 02.02.2024 को मन थानाधिकारी मय हमराही जाप्ता के गस्त, चैकिंग बदमाशान हेतु थाना से रवाना होकर गस्त करता हुआ गोपाली चौक कस्बा टपूकडा पहुंचा इस दौरान श्री धाराचंद सउनि0 ने जरीये मोबाईल संपर्क कर बताया कि कस्बा टपूकडा में एसबीआई बैंक एटीएम के पास 3-4 संदिग्ध लडके घूम रहे जो एटीएम बदलकर रुपये निकालने वाली गैंग हो सकती है। जिस पर मन थानाधिकारी द्वारा धाराचंद सउनि० को मय जाप्ता के हंमराह साथ लिया जाकर मन थानाधिकारी द्वारा जाप्ता को सूचना से अवगत कराया जाकर एसबीआई बैंक एटीएम टपूकडा के पास समय 8.10 पीएम पर पहुंचा तो एटीएम के पास 8-10 व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने के लिये लाईन में खड़े दिखाई दिये जिनमें से 4 शख्स पुलिस जीप व जाप्ता को बावर्दी देखकर भागने लगे तो पुलिस जाप्ता की मदद से घेरा डालकर दो शख्सान 1. मुन्ना खान 2. तौफिक उर्फ चिटक को पकड़ लिया गया लेकिन दो शख्स अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये पकडे हुए दोनो गिरफ्तारसुदा शख्सान की तलाशी ली गई तो डिटेनशुदा शख्स मुन्ना खान के पास 15 एटीएम कार्डस व दूसरे शख्स तौफिक के पास 30 एटीएम कार्डस अलग-2 बैंकों के मिले तथा वहां खडी एक सिफ्ट डिजायर कार नबंर एचआर 55 एएच 2719 को डिटेनशुदा शख्स मुन्ना खान ने अपनी होना बताया । डिटेनशुदा शख्सान मुन्ना खान व तौफिक के पास मिले इतने सारे एटीएम कार्डस रखने व उनके धारको व भागे गये उनके दो साथियों के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे हैं काफी समझाईश के बाद तसलीपूर्वक पूछताछ की गई तो डिटेनशुदा शख्सान मुन्ना खान व तौफिक ने बताया कि वे कई दिनों से भिवाडी के आस-पास के कस्बों, अलग-2 शहरों में स्थित एटीएम बूथों पर जाते हैं जहां एटीएम से पैसे निकालने वालों के पीछे खड़े हो जाते हैं ।जहां भोले भाले एटीएम धारक को बातो में उलझाकर धोखे से उनकी जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर पिछे से छिपकर पिन नबंर देख लेते हैं तथा उससे धोखाधडी से एटीएम कार्ड बदल लेते हैं ।उसके बाद वहां से तुरंत सिफट कार से निकलकर कहीं दूसरी जगह पर जाकर उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं। तथा अपने आपको स्थापित कर उस एटीएम कार्ड से खरीददारी भी कर लेते हैं। हम चारों संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं तथा उसके बाद हम पैसों को आपस में बांट लेते हैं। तथा दोनों शख्सान से उनके साथ आये दो साथी जो भाग गये हैं। जिनके नाम पता पूछा तो एक का नाम शकील पुत्र वहीद जाति मेव निवासी मालूका थाना उटावड जिला पलवल हरि0 व दूसरे का नाम अंकित निवासी तिजारा मोबाईल नंबर 9310046832 होना बताया है। चारों शख्सान एटीएम धारक के साथ धोखाधडी व बेईमानीपूर्वक एटीएम बदलकर पैसे निकालकर उनको नुकसान पहुंचाते हैं तथा शख्सान के पास मिले इन एटीएम कार्डों को बदलने के काम में लेते हैं। इस प्रकार डिटेनशुदा शख्सान मुन्ना खान व तौफिक व भाग गये इनके साथी शकील व अंकित द्वारा भोले भाले इंसान के साथ धोखाधडी व बेईमानीपूर्वक से एटीएम कार्ड बदलकर उसे नुकसान पहुंचाने का कृत्य जुर्म धारा 420, 419, 120बी भादस व 66 सी आईटी एक्ट का होना पाया जाने पर डिटेनशुदा शख्सान मुन्ना खान व तौफिक के कब्जे से मिले 45 एटीएम कार्डस व घटना में प्रयुक्त वाहन एक सिफ्ट डिजायर कार नबंर एचआर 55 एएच 2719 को वास्ते सबूत जरीये फर्द जब्ती के जब्त किया गया व डिटेनसुदा मुनना खान व तोफिक उर्फ चिटक को गिरफ्तार किया गया है ।
  • रिपोर्टर मुकेश