प्रधान ने गाय को कुत्तों को खाने के लिए जंगल में फिंकवाया

कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत यूसुफ नगर में बनी अस्थाई गौशाला में गायों की मृत्यु का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब-तक लगभग आधा दर्जन गायों की मौत हो चुकी है लेकिन अधिकारी अनजान बने हुए हैं। गौशाला में मृत गायों को दफनाने की जगह प्रधान द्वारा जंगल में फिकवा दिया जाता है।जिससे कुत्ते नोचते नजर आते हैं ।


वृहस्पतिवार को गौशाला में एक और गाय की मौत हो गई गाय को डनलप द्वारा जंगल में फिंकवाया दिया गया । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 1076 पर भी की है ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला में मृत गायों को दफनाया नहीं जाता है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।30 दिसंबर को गांव में बीमारी से ग्रस्त एक गाय की मौत हो गई थी। जिसको भी ग्राम प्रधान ने जंगल में फिकवा दिया । और सचिव को गुमराह करते सूचना दफनाने की दी थी ।

इस संबंध में सचिव आदिल रशीद का कहना कि प्रधान ने मुझे गाय दफनाने की सूचना दी थी अगर प्रधान गाय को जंगल में फिकवा दिया है तो कार्यवाही की जाएगी ।