सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मौलागढ़, वि॰क्षे॰ बनियाखेड़ा में कृमि मुक्ति हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का कृमि-मुक्ति की गोली ऐल्बेन्डाज़ोल खिलाकर शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से कृमि मुक्ति के सम्बन्ध में विस्तृत सम्बोधन किया। उपस्थित बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव व साफ-सफाई हेतु नाखून साफ और छोटे रखने, फल-सब्जी को धोकर खाने, नियमित रूप से नहाने व साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरन्नुम रज़ा द्वारा उपस्थित बच्चों से संवाद के समय सदैव स्वच्छ पेयजल पीने एवं घर तथा उसके आस-पास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया।

उपरोक्त आयोजन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ पंकज कुमार विश्नोई, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रशेखर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक -एन॰एच॰एम॰ संजीव कुमार राठौर, डी॰ई॰आई॰सी॰ प्रबन्धक श्री मनु तेवतिया, डी॰सी॰-एम॰डी॰एम॰, बेसिक शिक्षा श्री दीन

दयाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरौली अधीक्षक डा॰ विश्वास अग्रवाल, सी॰डी॰पी॰ओ॰ बनियाखेड़ा श्रीमती रचना यादव, बी॰ई॰ओ॰- बनियाखेड़ा अरूण कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरौली की चिकित्सकीय टीम, कार्यालय: बी॰ई॰ओ॰-बनियाखेड़ा तथा प्राथमिक विद्यालय मौलागढ़ का समस्त स्टाॅफ उपस्थिति रहे।

कार्यालय: मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद सम्भल।पत्राँक: सीएमओ/एन॰डी॰डी॰/प्रेसनोट/2023-24/दिनाँक: प्रतिलिपि: निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

  1. जिला सूचना अधिकारी, जनपद सम्भल।
  2. समस्त समाचार सम्पादक महोदय, जनपद सम्भल को इस आशय के साथ प्रेषित कि उक्त प्रेस-नोट को जनहित में अपने समाचार पत्र में समुचित स्थान पर निःशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी
    जनपद सम्भल

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट