सम्भल। बहजोई में जिला खेल कार्यालय सम्भल द्वारा शूटिंग रेंज बहजोई में एक शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल रहे । जिलाधिकारी का सर्वप्रथम उप क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती द्वारा स्वागत किया गया।


जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन से ही बच्चों को बंदूक से खेलने का शौक होता है। बच्चे खिलौने के रूप में भी ज्यादातर बंदूक को ही पसंद करते हैं तथा उससे खेलते हैं । शूटिंग में प्रतियोगिता के रूप में देखा जाए तो विभिन्न श्रेणियां हैं। जैसे एयर पिस्टल, एयर राइफल आदि तथा यह खेल भारतीयों के अनुकूल

भी है भारतीय निशानेबाजी में अचूक रहते हैं। हमारे देश के खिलाड़ियों ने इसमें बहुत से मेडल अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किए हैं ।अगर आप इस खेल प्रतियोगिता की तैयारी करेंगे तो आप कम समय मेंअच्छे परिणाम ला सकते हैं अन्य प्रतियोगिताओं में समय लगता है।आप बहुत से स्थानों पर स्पोर्ट्स कोटे का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर इस खेल पर फोकस

रखेंगे।बच्चे इस खेल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा जाएं और उन्होंने कहा कि प्रशासन ने शूटिंग रेंज में अच्छी सुविधा देने की कोशिश की है। बच्चे इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें एवं अपने दोस्तों को भी कहें ।यहां पर एक फुल टाइम कोच तैनात हैं। अगर यहां से कुछ बच्चे भी अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचते हैं तो हमारा प्रयास सफल होगा ।आगे शूटिंग रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस दिखाती है तो राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी करवाने के लिए जनपद सक्षम है। क्योंकि यहां सारी सुविधाएं हैं। जो अच्छी शूटिंग रेंज में होनी चाहिए।

शूटिंग प्रतियोगिता में कल 74 लोगों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
सिटिंग- पिस्टल ( यूथ)
1- आलिया मलिक
2- जीविका
3- कुलजीत सिंह
स्टैंडिंग -राइफल( यूथ)
1- प्रज्ञान गर्ग
2- आयुष्मान
3- आयन
ओपन पिस्टल
1- अरुण कुमार
2- अजेन्द्र चहल
3- गौरव पाल
ओपन राइफल

1- गौरव
2- सत्यपाल सिंह
3- आशुतोष
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक शूटिंग खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ,नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू , संयुक्त सचिव राइफल क्लब सम्भल उदयन सिंह,जिला

ओलंपिक एसोसिएशन संभल आशु शर्मा ,उप क्रीड़ा अधिकारी प्रेमिला भारती ,प्रशिक्षक नदी रजा, एवं मयंक कुमार एवं आकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट