बदायूँ । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के उद्देश्य से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलेगा। इस जागरूकता पखवाड़े में स्कूलों, ग्रामों एवं विभिन्न स्थानों पर गोष्ठिया कर जनमानस को कुष्ठ के प्रति कुष्ठ विभाग जागरूक करेगा तथा संदिग्ध कुष्ठ रोगी के मिलने पर निशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। उनकी भ्रांतियां दूर की जाएगी कि कुष्ठ रोग छुआछूत का रोग नहीं है और न ही पूर्व जन्मों के पापों का फल है। यह आम रोगों की तरह ही एक रोग है जो एमडीटी खाने से ठीक हो जाता है । समय से यदि कुष्ठ रोगी का इलाज हो जाए तो वह विकलांगता से बच जाता है। यही उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है । कुष्ठ से विकलांगता एवं बच्चा रोगी शून्य हो जाए । इसको सफल बनाने के लिए जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ सुधीर कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ प्रयासरत है । जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ पंकज शर्मा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दिनांक 30 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाते हुए सीएमओ डॉक्टर ए एस खान कार्यालय में जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे । 31 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे परशुराम इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा सीएमओ कार्यालय से कुष्ठ के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु एक रैली निकाली जाएगी जोकि रोडवेज बस अड्डे से पुलिस लाइन होते हुए अंबेडकर पार्क पर समाप्त होगी।