तिजारा। श्री चंद्र प्रभु कन्या महाविद्यालय में भारतीय संविधान का महापर्व 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जैन उच्च शिक्षा समिति द्वारा कॉलेज में विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज
की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें भारतीय संविधान द्वारा जनता को दिए गए प्रदत्त अधिकारों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को बताया गया, और देश की सांस्कृतिक विरासत को लेकर लघु नाटिका एवं नृत्य द्वारा लोगों का
मन मोह लिया। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने कहा कि आज हमारे देश में प्रत्येक क्षेत्र में, विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, आज रक्षा के क्षेत्र में हमारा देश बड़े से बड़े हथियार बनाकर अब अन्य देशों को भी सप्लाई करने लगा है,
और शिक्षा के क्षेत्र में भी नई-नई तकनीकी से विद्यार्थियों को कुशल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी बहिन, बेटियों को भी चाहिए कि वह भी अपने अध्ययन के क्षेत्र में अपने समाज, देश और माता-पिता का नाम रोशन करें। इस
अवसर पर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन हरसोलिया, एडवोकेट पवन कुमार जैन, मुकेश जैन, नितिन जैन, सचिन जैन, डब्बू जैन, राकेश कुमार जैन, लक्ष्मीकांत जैन, जैन मंदिर अध्यक्ष मुकेश जैन, कपिल जैन, सुरेंद्र जैन, गरिमा जैन, प्रीति जैन, सुमन जैन, संजय जैन, शंभू दयाल जैन, प्रदीप जैन सहित कॉलेज की समस्त छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश