भिवाड़ी । मिलकपुर गुर्जर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में, पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस समस्त भारतवर्ष में सन 2008 से महिला बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 24 जनवरी सन 2008 से की गई थी। 24 जनवरी से बालिका दिवस मनाने का तात्पर्य यह है की दिनांक 24 जनवरी सन 1966 को हमारे भारत देश की तीसरी प्रधानमंत्री और भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने
प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। गांधी जन जन में विख्यात थी, इसलिए इस तिथी को ही महिला बाल विकास द्वारा महिला बाल विकास द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए 24 जनवरी का दिन अपनाया गया। साथ ही संस्था अध्यक्ष बृजेश कुर्मी ने कहा की बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि भ्रूण हत्या, बाल विवाह, ओर दहेज प्रथा जैसी कुरूतियो पर रोक लगे। लिंग अनुपात को बराबर रखना है, लिंग के प्रति कभी भी भेदभाव ना हो। बालिकाओं में शिक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है, लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूक करना है और उनके प्रति सकारात्मक नजरिये को बढ़ाना है। समाज में बिटिया को बराबरी का हक देना है, सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करना है।भारतीय समाज में होने वाले लड़कियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करना है। इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर और शूज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष बृजेश कुर्मी ने कहा कि संगीत सी मधुर तान है बेटियां, हर घर का गौरव और सम्मान है बेटियां, पिता और परिवार की शान है बेटियां, इसीलिए तो महान है बेटियां।
रिपोर्टर मुकेश