श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बरेली में भी भंडारे लगातार चल रहे हैं इसी क्रम में आज बरेली के एडीजी पीसी मीणा ने अपने कार्यालय में विशाल भंडारे का आयोजन किया,इससे पहले रामचरितमानस का पाठ हुआ जिसमे जनमानस के साथ-साथ देश की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई, इस मौके पर ADG पीसी मीणा भी राम भक्ति में विभोर नजर आए,ऐसा भव्य और ऐतिहासिक प्रोग्राम देखकर पत्रकारों व अधिकारियों ने एडीजी महोदय की प्रशंसा की,

सभी ने एक पंडाल के नीचे समानता का मजबूत संदेश देते हुए भण्डारे में प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। जोन मुख्यालय में हनुमान मंदिर में सोमवार को सुन्दर कांड पाठ सम्पन्न हुआ। सामूहिक भंडारा समारोह में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, सीसीएफ प्रभाकर, आईएफएस ऑफिसर दीक्षा भंडारी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, आईएएस निधि गुप्ता वत्स, एसपी सिटी राहुल भाटी, ट्रेनी आईएएस दीक्षा जोशी, ट्रेनी आईपीएस ईशान सोनी, एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा, एसपीआरए मुकेश मिश्रा, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, एसपी ट्रेफिक शिवराज सिंह, सीओ सिटी वन संदीप सिंह, सीओ सिटी थर्ड अनीता चौहान, एडीजी जोन के स्टॉफ ऑफिसर एचएस उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया।

एडीजी बरेली जोन पीसी मीना के निर्देश पर जोन मुख्यालय कैम्पस की दीवारों पर हुई बाल पेंटिंग की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम रविंद्र कुमार के साथ ही साथ मीडिया कर्मियों ने खूब सराहना की है। अनुशासित दायरे में आयोजित इस समारोह को सफल बनाने में जोन मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी गीतेश कपिल समेत जोन कार्यालय स्टॉफ की पूरी सक्रियता रही,


वही पत्रकारों में मूल रूप से आज तक के जोनल हेड कृष्ण गोपाल राज, CNN भारत के संपादक डॉ लिटिल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, इंडिया टीवी से विकास साहनी, एनडीटीवी से रणदीप सिंह, भारत 24 से अयाज खान, भास्कर पेपर से इमरान खान, ईटीवी से सुनील सक्सेना, एबीवीपी से अनूप मिश्रा, न्यूज़ नेशन से मनोज गोस्वामी, न्यूज़ 24 से नीरज आनंद, एपीएन न्यूज से दीपक कुमार, राष्ट्रीय सहारा से अमित शर्मा, डीडी न्यूज से अरविंद कुमार, न्यूज़ 18 से विकास सक्सेना ब अजय शर्मा, jtv से मयंक गुप्ता सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहें..