सम्भल । बहजोई जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन संभल द्वारा संचालित ऋण योजनाओं तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण एवं

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के प्रचार प्रसार तथा प्रशिक्षण हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार की अध्यक्षता में बैंकर्स एवं लाभार्थियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन

दिनांक23-01-2024 को पंचायत रिसोर्ट सेंटर ग्राम भवन संभल में किया गया । जिसमें नए उद्योगों की स्थापना हेतु बेरोजगार युवक युवतियों को आमंत्रित किया गया। इसके अंतर्गत समस्त बैंकों में विभिन्न स्तर पर लंबित उपरोक्त योजनाओं के आवेदन पत्रों पर विस्तार

पूर्वक समीक्षा की गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें संयुक्त आयुक्त एवं लीड बैंक अधिकारी अमित विश्नोई ने लाभार्थियों के आवेदन पत्रों एवं बैंक स्तर से लंबित केसों के बारे में लाभार्थियों के साथ चर्चा की। जिसमें यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब

नेशनल बैंक एवं अन्य बैंकों द्वारा कहा गया है कि लंबित ऋण आवेदन पत्रों का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण कर देंगे एवं समस्त बैंकों द्वारा कहा गया है कि जनपद को ए ग्रेड में शीघ्र ले आएंगे ।


इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी अमित विश्नोई,सहायक आयुक्त नेहा, एवं सहायक प्रबंधक राजेन्द्र वर्मा, सहायक अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी जोगिंदर कुमार एवं बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट