कादरचौक । विकास खण्ड कादरचौक के ग्राम पंचायत के गांव में मामूरगंज गौशाला में जिंदा गौवंश को खा रहे हैं। जानवर और गौशाला की मरी हुई गायों को जंगल में खुला फेंका जा रहा । जिसे कुत्ते और अन्य जानवर नोच नोच कर खा रहे हैं। वहीं के स्थानिय गांव बालों ने बताया

कि गौशाला में ऐसे प्रत्येक दिन गाय मरती रहती हैं और ऐसे ही गौवंश की दुर्दशा हो रही है। गोशाला के लोग आते हैं और मृत गौवंश को ऐसे ही लावारिश डाल जाते हैं। और गांव के प्रधान पर आरोप लगाया कि प्रधान धमकी देते हैं जाओ तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते चाहे किसी को भी बुला लो।जब गौशाला में जाकर देखा तो

गौशाला में दो गौवंश बहुत ही गंभीर हालत में अस्वस्थ मिले जो जल्द ही मरने की कगार पर हैं। वहां पर चाहे डॉक्टर हो या ग्रां प्रधान हो या गौशाला के केयर टेकर हों कोई भी अपना काम ढंग से नहीं कर रहे हैं। जिससे गौवंश की दुर्दशा हो रही है। ग्राम प्रधान रवि कुमार केयरटेकर रायसिंह, अमर सिंह, बंटू

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह