Arto के टक्कर मारने से पत्रकार की पीछे से क्षतिग्रस्त गाड़ी..

वसूली कर रहे थे ARTO गाड़ी भगाई पत्रकार की गाड़ी में पीछे से मारी टक्कर.. बचने के लिए दी इज्जतनगर थाने में तहरीर,पत्रकारों ने भी थाने पहुंच कर दी ARTO राजेश कर्दम के खिलाफ तहरीर..

आगे से पत्रकार की गाड़ी में कोई स्क्रेच नहीं आरटीओ का आरोप झूठा..

आपको बता दें बरेली जिले में जब से Arto राजेश कर्दम की तैनाती हुई है तब से परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ गया है,आपको बता दें कि फिरोजाबाद में पोस्टिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व Adm से छापे मारी कराई जिसमे Arto अवैध वसूली करते पकड़ा था, जिसमें जिलाधिकारी ने शासन में रिपोर्ट भेज दी थी जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर राजेश कर्दम को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था, जांच अभी चल रही है उसके बावजूद मोटी घूस देकर राजेश कर्दम ने बरेली में पोस्टिंग पा ली जब से राजेश कर्दम बरेली में आए हैं तब से लगातार अवैध वसूली में लिप्त है कल भी इज्जत नगर क्षेत्र में सात ट्रैकों को पकड़ा जिसमें तीन ट्रैकों को 15- 15000 रुपए लेकर छोड़ दिया जब एक पत्रकार ने देखा और सवाल पूछा तो राजेश कर्दम अपनी गाड़ी भगाने लगे और पत्रकार की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी पत्रकार उनके खिलाफ कोई कार्यबाही ना करें उससे बचने के लिए राजेश कर्दम ने इज्जत नगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया जब इसकी जानकारी पत्रकारों को हुई तो सैकड़ो की तादाद में पत्रकार लोग इज्जत नगर थाने पहुंचे और उन्होंने अपनी तरफ से भी प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया पत्रकारों का कहना था कि आप जांच कर लीजिए कि किसने किसकी गाड़ी को टक्कर मारी है पत्रकारों का कहना है कि पत्रकार की गाड़ी में पीछे से टक्कर लगी है तो पत्रकार कैसे टक्कर मार सकता है टक्कर तो arto ने गाड़ी भगाने के चक्कर में पत्रकार की गाड़ी में पीछे से मेरी है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है उच्च अधिकारियों का कहना है किसी के दबाव में मुकदमा नहीं लिखा जाएगा जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वही पत्रकारों का कहना है कि आज हम उच्च अधिकारियों से मिलकर पुरे मामले से अवगत कराएंगे..