ऑल इंडिया पसमांदा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शाह अलम मंसूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल चंदौसी से मिला व नगर में कई स्थानों पर कर्मचारियों द्वारा अपनों को लकड़ी दिए जाने वा अलाव जलाने की मांग की पत्र के माध्यम से अधिशासी अधिकारी से कहा गया कि इस वक्त भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है और शीत लहर चल रही है । नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है लेकिन पालिका के संविदा कर्मचारी जहां अलाव जलाने की आवश्यकता है वहां पर ना डालकर अपने-अपने लोगों को लकड़ियां बांट रहे है। जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश है। महाजन मोहल्ला चौराहा सीकरी गेट गोलागंज जारी गेट चौराहा आदि पर अलाव की व्यवस्था हो वा इन स्थानों पर लकड़ी का डाला जाना जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष शाह अलम मंसूरी नगर अध्यक्ष मोहम्मद मुजीब जुल्फिकार अहमद मोहम्मद सद्दाम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट