खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाने के ए एस आइ को बुधवार को ₹30000 की रिश्वत लेते ऐसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया। फिलहाल अलवर एसीबी टीम की कार्यवाही जारी है। जानकारी के अनुसार एएसआई धारा सिंह ने चोरबसई गांव के एक व्यक्ति से भैंस चोरी का केस नहीं बनाने की आवाज में रिश्वत मांगी थी, परिवादी की शिकायत का सत्यापन करने आज ऐसीबी की टीम थाने पहुंची, रिश्वत के ₹30000 लेते ही टीम ने ए एस आइ और दलाल लल्लू खान को गिरफ्तार कर लिया। ए एस आइ ने रिश्वत की रकम लेकर जैकेट में रख ली थी, वही दलाल ने रिश्वत के ₹5000 लिए थे। दोनों से राशि बरामद कर गिरफ्तार किया। ए एएसआइ के खिलाफ 16 जनवरी को शिकायत की गई थी, पीयूष दीक्षित एएसपी ने बताया कि परिवादी सरबुदीन ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि किशनगढ़ बास थाने में एक भैंस चोरी का मामला 7 जनवरी 2024 को दर्ज हुआ था। मामले में उसके भाई साहबदिन को झूठा फंसाया जा रहा है। भाई पर केस नहीं बनाने की एवज में एएसआई और दलाल ने ₹30000 की मांग की थी।

रिपोर्टर मुकेश