सम्भल। बहजोई में विकासखंड बहजोई के विकासखंड परिसर में विकासखंड अधिकारी बहजोई प्रेमचंद की अध्यक्षता में निराश्रित गौवंश संरक्षण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त विकासखंड बहजोई के सचिवों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। विकासखंड अधिकारी बहजोई द्वारा बताया गया कि बैठक में उपस्थित सचिवों द्वारा दिनाँक 20 जनवरी 2024 तक छुट्टा गोवंश को संरक्षित करने का आश्वासन दिया गया तथा विकासखंड के 10 ग्राम पंचायतों द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र खंड विकास अधिकारी बहजोई को उपलब्ध कराया गया कि उनकी ग्राम पंचायतों में अब कोई भी छुट्टा गोवंश अवशेष नहीं है शेष ग्राम पंचायतों को खंड विकास अधिकारी बहजोई द्वारा निर्देशित किया गया कि अपनी ग्राम पंचायतों में छुट्टा गोवंशों को संरक्षित करना सुनिश्चित करें 20 जनवरी के बाद यदि किसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में खुले में कोई भी गोवंश पाया जाता है तो संबंधित ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान की जवाबदेही तय की जाएगी इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई गोपालक अपने निजी गोवंश को खुले में छोडता है तो संबंधित गोपालक के विरुद्ध पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 289 के तहत कार्य वाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुरु दयाल सिंह तथा पशु चिकित्सा अधिकारी बहजोई प्राची एवं विकास खंड बहजोई के समस्त सचिव उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट