तिजारा। विधानसभा के ग्राम चूहड़पुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मा 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाने के लिए प्रधानाचार्य सरपंच महोदय एवं सभी बच्चों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा
जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक गण छात्र-छात्राओं विशिष्ट अतिथि एवं गांव के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कर्मी ने कहा कि यह जीवन बहुत ही बहुमूल्य है और यह जीवन बहुत
मुश्किल से मिलता है ।इसको खुशी-खुशी दिया जाए जब भी दो पहिया वाहन लेकर घर से बाहर निकले तो हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, कर से चल रहे हैं तो हमेशा सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग करें। रोड सेफ्टी के लिए जो भी नियम बनाए गए हैं उनका हमेशा पालन करें। क्योंकि ज्यादातर एक्सीडेंट अनुशासनहीनता एवं लापरवाही के कारण ही
होते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र छात्राएं अध्यापक गण प्रधानाचार्य महोदय और बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ग्रहण की और जीरो टॉलरेंस के लिए प्रयास किया जाना है की एक्सीडेंट ना हो इस प्रकार से यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने के लिए सभी का सहयोग मिल रहा है।
रिपोर्टर मुकेश