भिवाड़ी। ओमेक्स मीडो सिटी सोसाइटी के अंदर, 4 फरवरी 2024 को भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर के संयोजक दिनेश बेदी ने बताया कि भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर भिवाड़ी में लगाने की मुहिम सन 2015 से चल रही है। रक्तदान शिविर के लिए भारतीय सेना की करीब 20 सैनिकों की मेडिकल टीम धौला कुआं दिल्ली से भिवाड़ी आएगी, इसलिए आज ओमेक्स सोसाइटी में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के अंदर रक्तदान शिविर लगाने के ऊपर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी देने के लिए, भारतीय थल सेना दिवस के मौके पर सदस्यों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सेवाराम यादव ने करते हुए कहा कि, प्रतिवर्ष की तरह लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल में आर डब्लू ए ओमेक्स मीडोसिटी समिति की मदद से रक्तदान शिविर भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए लगाया जाता रहा है। और 4 फरवरी को रक्तदान शिविर लगाए जाने पर सभी सुविधाओं के ऊपर आज चर्चा की गई। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ, विशिष्ट अतिथि भिवाड़ी सभापति शीशराम तंवर, भिवाड़ी के पूर्व सभापति संदीप दायमा, उपसभापति बलजीत दायमा सहित तिजारा पंचायत समिति के प्रधान जयप्रकाश यादव भी रक्तदान शिविर में आएंगे। इस अवसर पर ओमेक्स मीडो सिटी सोसाइटी की आर डब्लू ए ने थल सेना दिवस पर बधाई देते हुए कहा की भिवाड़ी की जनता से अपील है कि भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए, रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता आकर रक्तदान करें। भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, आर डब्लू ए ओमेक्स समिति, युवा जीवन रक्षक समिति, सर्व सेवा संस्थान, दी राष्ट्रीय अजर सेवा संस्थान, सोमा ट्रेवल्स भिवाड़ी, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी, युवा सेवा समिति भिवाड़ी, गोपीनाथ हॉस्पिटल, श्री राम सेवा समिति एवं टेरा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी सहित कई अन्य संस्थाएं भी मदद कर रही हैं। बैठक के दौरान संयोजक दिनेश बेदी, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सेवाराम यादव, ओमेक्स समिति के पंकज अहीर, कमलेश पारीक, राजकुमार शर्मा, गूलेर चंद भूरिया, सुमित गर्ग, विनीत मिश्रा, सचिन राय, नवनीत गुप्ता, कुलदीप महावर एवं लव खन्ना मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश