तिजारा के सार्वजनिक श्री दूधाधारी हनुमान बगीचा के ग्राउंड में ए के एल सी एस आर फाउंडेशन द्वारा तिजारा में दो दिवसीय ट्रैक्टर ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है, यह ट्रेनिंग कार्यक्रम सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन टीम के नीरज कुमार पालीवाल राजस्थान स्टेट हेड के तत्वाधान में ट्रैक्टर ड्राइविंग ट्रेनिंग दिया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा छह स्टेट के 24 जिलों के 6000 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। एवं ई के एल सी एस आर फाउंडेशन कार्यक्रम में ड्राइवर की सुरक्षा व सुरक्षा किट के हित के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर इस अवसर पर टेक्निकल इंजीनियर के द्वारा प्रैक्टिकल जानकारी भी दी गई। जिसमें एस्कॉर्ट कुबोटा ट्रैक्टर के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी जैसे ड्राइविंग के बारे में, उनके फिल्टर और तेल एवरेज आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, ताकि किसान ट्रैक्टर ड्राइविंग करते समय अपनी सुरक्षा व ट्रैक्टर की जांच करते समय ट्रैक्टर से होने वाले खर्च को कम किया जा सके, और उनकी बचत अधिक हो सके।

रिपोर्टर मुकेश