इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव सुराही से एक नया मामला सामने आया है जहां के रहने वाले जफरुद्दीन का एक सफेद घोड़ा बीमार था ।उहोंने 27 दिसंबर की शाम को इस्लामनगर के प्राइवेट डॉक्टर रुकसत अली को दबाई देने के लिए अपने घर बुलाया घोड़ा मालिक का आरोप है कि डॉक्टर रुकसत अली ने दबा और इंजेक्शन लगाया तो घोड़े की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी इसी दौरान उहोंने घोड़े को कुछ और दबा दी तभी घोड़े की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और घोड़े ने दम तोड दिया। घोड़ा मालिक ने डॉक्टर पर घोड़े को गलत इंजेक्शन लगाने और लापरवाही से घोड़े की मौत होना बताया । जिस पर कार्रवाई को लेकर घोड़े के मालिक ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। इधर शिकायत पर पशुधन विभाग द्वारा घोड़े का पोस्टमार्टम किया गया है।
रिपोर्टर रंजीत कुमार