प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है :- शारदेन्दु पाठक
बदायूँ :- विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया, साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
डीसीबी चेयरमैन जे.के. सक्सेना ने ब्लॉक सहसवान के शुकरुल्लापुर गांव में कहा मोदी सरकार ने आपको हर घर नल जैसी योजनाओं से लोगों के घरों तक साफ पानी पहुंच रहा है। गरीबों को गैस सिलिंडर और शौचालय की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। साथ ही जो लोग रहे गए है, योजनाओं का लाभ लेने सें उनके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके बीच योजनाएं लेके आयी है।
जिला उपाध्यक्ष शारदेन्दु पाठक ने ब्लॉक इस्लामनगर के बलिपुर गांव में कहा कि मोदी योगी सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण लगभग पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मून मिशन- चंद्रयान-तीन भी कामयाब रहा, भारत में बड़ी बड़ी परियोजनाए के साथ देश आगे बढ़ रहा है, यही कारण है कि आज देश की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत स्थिति में है।
इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ब्लॉक सहसवान के नरसेना गांव में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ब्लॉक दहगवां के मालपुर ततेरा व कुंवरपुर चांदन गांव में सुभाष चंद्र गुप्ता, ब्लॉक आसफपुर के जलालपुर गांव में ओम कृष्ण सागर, ब्लॉक सहसवान के गंगापुर गांव में ओम प्रकाश सागर, ब्लॉक इस्लामनगर के नगला बारह गांव में गजेंद्र यादव, ब्लॉक बिसौली के भटपुरा व मौजमपुर गांव में अमित पाठक, ब्लॉक सहसवान के बसकर खालसा गांव में जगदीश लोनियाँ, ब्लॉक कादरचौक के कादरचौक व लाभरी गांव
में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक इस्लामनाग के नागर पुखरा गांव में पुरषोत्तम टाटा, ब्लॉक दहगवां के शेखूपुरा गांव में प्रदीप चौधरी, ब्लॉक इस्लामनगर के भवानीपुर नगला गांव में हितेंद्र शंखधार, दुर्गेश वार्ष्णेय, अनुपम पाठक, मेधावी यादव, राजेश कुमार सिंह झण्डू भैया, उधय प्रताप सिंह, महेश शाक्य, शिवम शंखधार, मुनीश पंडित, विवेक राठी, रेनू सिंह, विनोद शर्मा, राहुल शंखधार, अनुज माहेश्वरी, शैलेंद्र शर्मा, मुनीश राघव, मोनिका सक्सेना, मनोज शर्मा, सलमान हैदर नकवी आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।