बदायूँ। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन “उपजा” बदायूँ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज जिला कोषाध्यक्ष अंश गुप्ता के निवास आर्य समाज चौक पर जिलाध्यक्ष विनोद भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें पत्रकारों के हित संबंधी तमाम विषयों पर चर्चा हुई और संगठन से संबंधित खास निर्णय लिए गए।
मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के संरक्षक सुरेंद्र कुमार मल्होत्रा व मुन्ना बाबू शर्मा ने मौजूदा समय में संगठन की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की और संगठन की मजबूती में ही अपनी मजबूती का रास्ता बताया। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकारों ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने कहा कि बदायूँ में संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जाएगा । संगठन में अधिक से अधिक साफ छवि वाले पत्रकारों को जोड़ा जाएगा।जिससे बदायूँ में उपजा संगठन अपने पत्रकार साथियों की हर मदद को सबसे मजबूत संगठन बनकर आगे आये।
जिला महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकारें पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान देने की बात कर रही हैं। हम संगठन के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े कानूनों को जल्द से जल्द लागू करने की मांग प्रदेश व केंद्र सरकार के सामने रखेंगे। इस कानून के लागू हो जाने पर उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी जो अपने जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं।भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफियाओं, नेताओं और आपराधिक मामलों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिये सुरक्षा आवश्यक है।
संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा में तय किया गया कि जनपद की पांचों तहसीलों के घोषित अध्यक्ष और मंत्रीअपने-अपने तहसील की कमेटी गठित करके 31 दिसंबर तक सूचना जिलाध्यक्ष और महामंत्री को प्रेषित कर देंगे । तहसील कमेटी का मनोनयन आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।
जिला संगठन मंत्री संदीप तोमर व जिला सहमत्री राजीव सिंह पटेल ने कहा कि सभी सदस्य संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में समूहिक व सार्थक प्रयास करेंगे।
सदैव तत्पर रहने का लिया गया निर्णय जिला कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि पत्रकारों के हित संरक्षण के लिये संगठन सदैव तत्पर रहेगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष केबी गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध होने वाली किसी भी गतिविधि के प्रभावी तरीके से निस्तारण के लिये संगठन के सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे।बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि हर स्तर से संगठन को सशक्त बनाया जायेगा और प्रान्तीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में कार्य किया जायेगा। बैठक में लिये गये निर्णयों की सूचना प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी।
विशेष अतिथि के रूप में स्वदेश बैठक में केसरी न्यूज़ के एनसीआर क्षेत्र-सम्पादक विभोर पाराशर भी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों में प्रताप यादव, राजेश मिश्रा, पवन वर्मा, रविन्द्र कुमार रवि,आकाश दीप, पूनेश सिंह,मोहित पाठक, अंकुर द्विवेदी, विभाकर मिश्र, रेनू शर्मा, प्रीति चौहान,अंकित चौहान, जितेंद्र पाल,सन्ध्या शुक्ला, पिंटू पाल, शिव प्रताप, मुन्ना लाल,अंश गुप्ता, विजय भान सिंह, हर्षित मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।