सम्भल। बहजोई में कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


सिंगलयूज प्लास्टिक के जप्तीकरण को लेकर अपर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जुर्माना मानक के अनुसार लगाया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी बैठक में अनुपस्थित होने के कारण अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्पष्टीकरण जारी किया जाए।


मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अपर जिलाधिकारी में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा की पॉल्यूशन डिपार्मेंट को नोटिस जारी किया जाए।
वृक्षारोपण को लेकर अपर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण का सत्यापन किया जा रहा है उसकी सत्यापन रिपोर्ट जल्द से जल्द मंगवाना सुनिश्चित करें।


ओडीएफ को लेकर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
भट्टों की पॉल्यूशन एन ओ सी को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दिशा में बिना एनओसी के कोई भी भट्टा संचालित ना रहे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट