सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के कुशल-निर्देशन में दिनांक 15/12/2023 से 31/12/2023 तक मनाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 29/12/2023 को यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना की
रोकथाम हेतु अभियान के अंतर्गत जनपद में एन एच 509 पर इंटरसेप्टर द्वारा निर्धारित गति से अधिक तेज चलाने वाले चार पहिया वाहनों,बसों के हाई स्पीड के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए तथा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत चौराहों,एवम तिराहों,एवम सड़क के किनारे होटलों एवम ढाबों पर
अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के चालान नो पार्किंग में किए गए।इसी क्रम में कस्बा चंदौसी में मटर के छिलके से निकलने वाले पानी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फैक्ट्री मालिक को निर्देशित किया गया एवम मटर के छिलके से लदे ट्रैक्टर ट्राली एवम छोटे हाथी के चालान किए गए। सभी वाहन चालको को फॉग लाइट रिफलेक्टर लाइट लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
यातायात प्रभारी द्वारा आम जन मानस एवम वाहन चालको से अपील की गई के दो पहिया चालक हेलमेट लगाकर चले , चार पहिया में सीट बेल्ट लगाकर चले , नशे की हालत में वाहन ना चलाए , रेलवे फाटक एवम चौराहों पर रॉन्ग साइड वाहन खड़ा ना करे ,स्टंट ड्राइविंग न करे , तेज गति से वाहन ना चलाए ।
चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस एवम यातायात पुलिस द्वारा निम्नलिखित चालान किए गए
1, ओवर स्पीड के 100
2, नो पार्किंग के 155
3,तीन सवारी 19
4,बिना हेलमेट 38
5, काली फिल्म 2
6,मोडिफाइड साइलेंसर 2
7,लाल नीली बत्ती ब्लिंकिंग 2
8, नो एंट्री 1
9,अन्य 22
कुल 343 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट