इस्लामनगर। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अल्लैहपुर समसपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने किया । पूर्व विधायक ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। पूर्व विधायक ने आयुष्मान कार्ड किसान सम्मान निधि,कृषि बीमा आदि लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिए। पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने सरकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी। प्रचार वाहन के द्वारा चलाई जा रही है। सरकारी योजनाओं को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।

कार्यक्रम मे स्वास्थ विभाग,बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग द्वारा अपनी स्टॉल लगाई गई। ग्रामीणों की शिकायतों को भी सुना गया। पूर्व विधायक कुशाग्र सागर और ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को ग्रह प्रवेश हेतु चाबी सौंपी गई। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान,एडीओ पंचायत नरेश पाल सिंह,एडीओ आईएसबी संजीव कुमार,सचिव अरविंद कुनार, दिग्विजय सिंह,पंकज यादव, ग्राम प्रधान शोभा देवी,मुड़िया नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम पाठक,विधायक प्रीतिनिधि मनोज शर्मा,हरनेक सागर,आदेश कुनार,पंकज कुमार,राधे श्याम,नेम सिंह,सत्यवीर गौतम,हर्षित मिश्रा,समेत काफी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रंजीत कुमार