सम्भल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर बैठक हुई श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गबंशी मुख्य वक्ता ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण की तारीख पर न्यूनतम आयु 18
वर्ष हे पंजीकरण ओर इनसे होने बाले लाभो को परिवार के एक सदस्य तक सीमित रखा जाएगा सरकारी सेवा में लगे लोग एवम उनके परिवार का कोई सदस्य इस स्कीम के अंतर्गत पात्र नहीं होगा बजट 2023-24 में 1 फरवरी 2023 में पीएम विश्वकर्मा स्कीम की घोषणा की गई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 16.8.23 को इस स्कीम को अनुमोदित किया गया माननीय प्रधानमंत्री ने 17.09.23को पीएम विश्वकर्मा स्कीम का सुभारम्भ किया बजट परिव्यय 13000 करोड़ रुपए रही जिला प्रभारी हेमन्त राजपूत जी ने कहा पीएम बिस्वकर्मा योजना का लाभ जिनको दिलाना है जो पात्र हैं हमे उनकी चिंता कर उन्हे इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करना है उन्होंने कहा लोकसभा के चुनाव तक सभी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य में लगे रहना है हमे संभल लोकसभा में जीत दर्ज करानी है नमो एप को सभी डाउनलोड कर लें जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमे लगातार पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों में
भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी लोकसभा का चूनाव बहुत जल्दी आने वाले है हमे अभी से तैयारियों में लगना होगा हमे इस बार संभल लोकसभा में विजयश्री प्राप्त करनी होगी बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी एवम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने की बैठक में जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी पंकज गुप्ता धीरेन्द्र यादव गोतम देवेंद्र सिंह प्रभात शर्मा योगेंद्र त्यागी विपिन गुप्ता सतीश अरोरा मनोज कठेरिया मुकुल रस्तोगी अवधेश प्रताप सोनू चाहल सोरभ गुप्ता ग्रीस रत्न गणेश शर्मा अंकुश ठाकुर विनय कुमार जयप्रकाश चरन सिंह महावीर आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट