दिनांक 24 दिसंबर 2023 तथा 25 दिसंबर 2023 बड़ा ही पवित्र सौभाग्य साली दिन है आज के दिन गायत्री परिवार करौली कुंड शक्तिपीठ अलवर द्वारा अलवर के अंदर भिन्न-भिन्न जगह पर 12 स्थान पर 24 तारीख को

प्रातः कॉल विशाल कलश यात्रा का आयोजन हुआ तथा संध्याकालीन दीप यज्ञ का आयोजन किया गया दिनांक 25 को प्रातः काल 108 =12*9==108 कुंडया यज्ञ

किया गया किया लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इन कार्यक्रमों में भाग लिया और अपने आप को धन्य किया भिवाड़ी से पधारे डॉक्टर जी आर गुप्ता ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अपनी सेवाएं अर्पित की

कार्यक्रम की टोली ने उनको माला पहनकर दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया डॉक्टर गुप्ता ने सबका आभार एवं साधुवाद किया इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे बच्चों में संस्कार बढ़ाते हैं यज्ञ के कार्यक्रम से परिचित होते हैं।

।इस तरह के कार्यक्रम हमारी सनातन धर्म की ध्वजा फहराने में सदैव सहायक होते हैं। गायत्री परिवार का उद्देश्य युग परिवर्तन का है। सतयुग की वापसी आए ऐसा

संकल्प करके पूरे भारतवर्ष में ही नहीं विदेश में विदेश में धर्म का प्रचार किया जा रहा है। गायत्री मंत्र वेद मंत्र है। सर्वोपरि मंत्र है सूर्य की आराधना का मंत्र है। सूर्य देव

सृष्टि को अपनी अग्नि द्वारा जीवनदायिनी शक्ति प्रदान करते हैं।

रिपोर्टर मुकेश