IGRS शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन व रेंज ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान पर..

ADG जोन पीसी मीणा समय-समय पर आईजीआरएस की करते है मॉनिटरिंग..

एडीजी पीसी मीणा ने चार्ज संभाला है तब से आईजीआरएस में लगातार जोन व रेंज अच्छा कर रहा है अच्छा प्रदर्शन..

बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, ने जिले स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया

IGRS शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन व रेंज ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया, बरेली और मुरादाबाद संयुक्त रूप से 62वें स्थान पर रहे जिसमें दोनों जिलों में शिकायतों के निस्तारण का निस्तार अंदाजा लगाया जा सकता है,बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, ने जिले स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया संभावित शिकायत निवारण प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल पर होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग शासन स्तर से होती है शासन स्तर से ही शिकायतकर्त से फीडबैक लिया जाता है फीडबैक के आधार पर ही प्रत्येक महीने रैंकिंग जारी होती है जोन कार्यालय के मुताबिक नवंबर में जोन को 99 शिकायत मिली जिसमें 98 का समयबद्ध निस्तारण कराया गया बरेली रेंज के 91 थानों में 86 थाने प्रथम रहे इसमें बरेली के सुभाष नगर, किला,बिथरी चैनपुर, सिरौली, हाफिजगंज, विशालगंज, इज्जत नगर, मीरगंज, अलीगंज,कैंट, नवाबगंज, फतेहगंजपूर्वी, बहेड़ी,फतेहगंज पश्चिमी,शेरगढ़, प्रेम नगर,महिला थाना,भोजीपुरा, देवरनिया, बारादरी,भमोरा, सीबीगंज,थाने का नाम शामिल है,भूता फरीदपुर कोतवाली फिसड्डी रहे,


आपको बता देन ADG जोन पीसी मीणा समय-समय पर आईजीआरएस की मॉनिटरिंग करते रहते हैं कहीं पर भी अगर ढिलाई होती है तो वहां तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हैं, एडीजी प्रतिदिन आईजीआरएस के मॉनिटरिंग करते हैं इसका नतीजा यह है कि जब से एडीजी पीसी मीणा ने चार्ज संभाला है तब से आईजीआरएस में लगातार जोन व रेंज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है..