सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को वाहन चालको से सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सवारी वाहनों में अनावश्यक रूप से माल

ढुलाई ना करे ई रिक्शा चालक रिक्शा के ऊपर ओवर लोड माल भरकर ना चले अपनी ई रिक्शाओं का पंजीकरण आर टी ओ कार्यालय में कराए। नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर सीज़ की कार्यवाही की जाएगी यातायात जागरूकता अभियान के अंर्तगत 6 वाहनों को सीज़ किया गया तथा 127 वाहनों के एम वी एक्ट के अंर्तगत किये गए ।यातायात प्रभारी द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने दो पाहिया वाहनो पर जब भी चले दोनो हेलमेट लगाए ,नशे की

हालत में वाहन ना चलाए, स्टंट और रेसिंग ड्राइविंग ना करे। सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन पार्क ना करें सभी चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अपील की गई सभी महिलाओं से अपील की गई के परिवार का कोई भी सदस्य वाहन लेकर बाहर जाए तो हेलमेट लगाकर भेजे या स्वम भी वाहन पर चले तो हेलमेट लगाकर चले।


यातायात जागरूकता अभियान के अंर्तगत वाहनों पर फॉग लाइट एवं रिफ्लेक्टर लाइट रिफ्लेक्टर टेप अवस्य लगाए आना वाला समय मे कोहरे की अधिकता रहेगी अतः सभी यातायात नियमों का पालन करें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट