→ जानलेवा हमले के फरार आरोपियों में से गौरव उर्फ गौरु को रेवाडी व आशीष यादव को हरसोरा (बानसूर) थाना ईलाका से किया गिरफ्तार ।
→ घटना के बाद CO किशनगढ बास के नेतृत्व में गठित टीम के बेहतर प्रयासों से फिर से मिली सफलता ।

गिरफ्तार मुल्जिमान राहुल उर्फ पीके, औमशंकर उर्फ शंकर व मनीष से जानलेवा हमले की घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद |
मुल्जिमान से पूछताछ जारी, अन्य वारदातें खुलने की भी सम्भावना । दौराने कार्यवाही मौका घटनास्थल की कार्यवाही की गई व सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये । श्रीमान सुरेश कुडी (RPS) वृत्ताधिकारी वृत्त किशनगढ बास के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कोटकासिम व थानाधिकारी थाना किशनगढ बास की संयुक्त टीम का गठन किया गया । साईबर सैल से तकनीकी मदद ली जाकर व गौपनीय सूचनाओं के आधार पर फरार मुल्जिमान में से तीन मुल्जिमान राहुल उर्फ पीके, औमशंकर उर्फ शंकर व मनीष को दिनांक 19.12.2023 को रेवाडी (हरि०) से गिरफ्तार किया गया । शेष फरार मुल्जिमान आशीष निवासी हरसौरा व गौरव निवासी हंसनगर रेवाडी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे परंतु गठित टीम द्वारा साईबर सैल व तकनीकी मदद हासिल करते हुए फरार मुल्जिमान का पीछा किया जाता रहा । फरार मल्जिमान की धरपकड हेतू श्रीमान सीओ साहब वृत्ताधिकारी वृत्त किशनगढ बास के निर्देशन में नंदलाल उ0नि0 थानाधिकारी थाना कोटकासिम की टीम द्वारा लगातार दबिश दी गई । गौपनीय सूचना तंत्र व साईबर सैल से बेहतर तालमेल के साथ दिनांक 20.12.2023 की रात्रि फरार मुल्जिमान आशीष पुत्र अशोक यादव निवासी नया बाबरिया को ईलाका थाना हरसौरा व गौरव उर्फ गौरु पुत्र औमप्रकाश जांगिड निवासी हंसनगर रेवाडी को रेवाडी शहर (हरि०) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । दिनांक 19.12.2023 को गिरफ्तार किये गये मुल्जिमान राहुल उर्फ पीके, औमशंकर उर्फ शंकर व मनीष का न्यायालय श्रीमान से पी0सी0 रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा दौराने पी०सी० रिमाण्ड मुल्जिमान द्वारा जानलेवा हमले की घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये हैं, अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार मुल्जिमान

  1. आशीष पुत्र अशोक जाति अहीर उम्र 20 साल निवासी नया बाबरिया थाना हरसौरा जिला कोटपूतली बहरोड ।
  2. गौरव उर्फ गौरु पुत्र औमप्रकाश जाति जांगिड उम्र 19 साल निवासी हंसनगर रेवाडी थाना रामपुरा जिला रेवाडी (हरि०)