बदायूँ : 21 दिसम्बर जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी सुलभ चुनाव हेतु मासिक बैठक आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा) राकेश पटेल ने कमेटी के सदस्यों को बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत पी0डब्लू0डी0 आइकन, स्वीप आईकन एवं दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी एवं सहभागी बनाने हेतु मतदान केन्द्र तथा प्रत्येक मतदेय स्थल को दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए सम्पूर्ण सुविधाओं सहित सुलभ बनाने के लिए कार्ययोजना का निर्माण तीन दिन के अन्दर कराया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में स्थापित ईएलसी द्वारा, महाविद्यालयां, इण्टर कालेज, अन्य शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत् दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा पी0डब्लू0डी आइकन, स्वीप आइकन, जनपद स्तर पर सक्रिय रूप से क्रियाशील दिव्यांगजन संगठनों के माध्यम से जनपद के समस्त मतदाताओं को मतदान हेतु व्यापक रूप से जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रेरित करने हेतु प्रभावी रणनीति तैयार करके मतदाताओं को जागरूक किया जाये एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न मेला, हॉट बाजार, प्रदर्शनी आदि में सामूहिक कार्यक्रमों में व्यापक रूप से योजना बनाकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम किया जाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद बदायूॅ के प्रत्येक बूथ पर मतदाता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें जनपद बदायूॅ में समस्त दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई जायेगी। इस
कार्यक्रम की तैयारी हेतु विस्तृत रूप से रणनीति तैयार कर कार्ययोजना जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एस0खान, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश कुमार पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम, ए0डी0पी0आर0ओ0 ग्रीश कुमार यादव, मनीश कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी इन्दू सक्सेना, वरिष्ठ सहायक महबूब जहॉ, जिलाध्यक्ष दिव्यांग एकता कमेटी सदाकत खान, अयूब खान पी0डब्लू0डी0 आइकन उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन सहप्रभारी स्वीप सरवर अली ने किया। संजीव कुमार सिंह गौर, सत्यप्रकाश अग्निहोत्री, फिरोज अहमद का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।