भिवाड़ी। शहर के आशियाना आंगन में रहने वाली 24 वर्षीय शिवांशी पाठक का वायु सेना में पायलट के रूप में चयन हुआ है। शिवांशी भिवाड़ी की पहली महिला पायलट है, जिनका सेना में चयन हुआ है। शिवांशी के पिता शशिकांत पाठक मूलतः मध्य प्रदेश के बालाघाट के

रहने वाले हैं, और उनका भिवाड़ी में होम्योपैथिक दवा निर्माण का काम है। जबकि मां सुषमा पाठक संगीत शिक्षिका है। शिवांशी ने 12वीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल से तथा एम एस सी केमिस्ट्री राजस्थान यूनिवर्सिटी से पूर्ण किया है। शिवांशी का रुझान 12वीं

के बाद से ही पायलट बनने का था और उसने प्रण किया था कि मुझे पायलट ही बनना है, इसके लिए उसने कठिन परिश्रम किया। 18 महीने की कठिन ट्रेनिंग अभी 17 दिसंबर 2023 को पूर्ण हुईं हैं, और अब वह 1 जनवरी 2024 को अपनी प्रथम पोस्टिंग पर जॉइन करेगी।

रिपोर्टर मुकेश