सम्भल। ऑल इंडिया पसमांदा समाज की एक बैठक मोहल्ला कोडगरबी स्थित नाजिम सैफी के निवास पर आयोजित की गई जिसमें ऑल इंडिया पसमांदा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब हाजी शाह अलम मंसूरी ने संभल निवासी मोहम्मद नाजिम सैफी को जनपद संभल का जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की और आशा व्यक्त की कि आप समाज के दबे कुचले मुस्लिम समाज की आवाज को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इस मौके पर बोलते हुए शाह अलम मंसूरी ने कहा की आजादी के बाद से सबसे ज्यादा शोषण देश के मुस्लिम पसमांदा समाज का हुआ है। देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऑल इंडिया पसमांदा समाज कार्य कर रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पसमदा समाज के शोषण की बात कही है और उनके उत्थान की योजना बनाई जाने की फिक्र की है ।इस मौके पर बोलते हुए अशरफ हुसैन ने कहा की पसमांदा मुसलमान को मुख्य धारा से काट दिया गया जिससे यह कौम आज तक तरक्की नहीं कर पाई पसमांदा मुस्लिम समाज के हक के लिए सरकार भी प्रयासरत है कि इन्हें इनका हक मिलना चाहिए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद नाजिम सैफी साहब ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ ऑल इंडिया पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हाजी सलाउद्दीन मंसूरी साहबने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उसे बखूबी निभाऊंगा पसमांदा समाज के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करूंगा व पूरे जिले की कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद सलमान मोहम्मद फुरकान वारसी मोहम्मद शाकिर वस्ती जुबेर अहमद नबील अहमद दानिश खान जमालउर रहमान हाजी एहतेशाम मोहम्मद सदीकअंसारी शाहनवाज अंसारी आदि मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता शाह अलम मंसूरी साहब ने व संचालन अशरफ हुसैन एडवोकेट ने किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट