सम्भल। भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में सम्भल रहटोल मंडल के ग्राम मुकर्रबपुर में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भीष्म शर्मा ने योजनाओ के बारे में बताया आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का फ्री इलाज, किसान

समाधान निधि, उज्ज्वला योजना आदि बहुत सी योजनाएं प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है जो कि विकसित भारत बनने में एक मजबूत कदम है सबसे बड़ी बात तो यह ही कि सभी योजनाओ को विना किसी भ्रष्टाचार के आम आदमी तक पहुंचाने में हमारी सरकार द्वारा सुनिश्चित कदम उठाए है जिसका पूरा लाभ किसानों ओर गरीबो

को मिल रहा है ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य तेजपाल सैनी दानिश अली राज बहादुर हरीश लोधी हाजी अंसार मंडल अध्यक्ष अंकुश ठाकुर अल्पसंख्यक मोर्चा गुलजार अंसारी शाहरुख खान नगर महामंत्री सबीउल हसन मंडल अध्यक्ष रहटोल मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा समस्त ग्राम वासी आदि लोग उपस्थित हुए
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित्त आज संगठन के निर्देश अनुसार पंवासा ब्लॉक के ग्राम लालपुर में उपस्थित रहा वहां पर ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की वह प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया पंवासा के ब्लॉक प्रमुख पति भाई हिरदेश यादव सौरभ गुप्ता उमंग अग्रवाल व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम ओवरी और पेतिया माफी ब्लाक असमोली जिला संभल मंडल असमोली में आयोजित की गई इसमें मुख्य अतिथि डाक्टर अनामिका यादव जी जिला पंचायत अध्यक्ष व्लाक प्रमुख संतोष देवी जी जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र त्यागी सोनू चाहल जिला महामंत्री मंडल नीलेश यादव सर्वन त्यागी जी विधानसभा विस्तारक आकाश रामसिंह सिंह सेनी जी जयपाल सेनी संयोजक पंकज गोस्वामी . रोहित पवार मंडल महामंत्री सेक्टर संयोजक जसवीर बूथ अध्यक्ष जी अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष नासिर जी एवं सरकारी विभागों से आए सरकारी कर्मचारी गण एवं सम्मानित ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट