बदायूँ। एसपीएल योजना में चयनित राजकीय हाई स्कूल सोही , सिलहरी ,मंशानगला , नौलि हरनाथपुर, में अध्ययनरत छात्र -छांत्राओं को माहवार गतिविधि कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट बदायूँ का अवलोकन कराया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी बदायूँ राकेश कुमार पटेल ने एनसीसी केडेट /छात्र -छांत्राओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम तथा लोकसभा/ विधानसभा की निर्वाचन सम्बन्धी समस्त गतिविधियों से विस्तार से परिचित कराया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद बदायूं में संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के बारे में अवगत करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी छात्र -छांत्राओं को अपने माता- पिता , 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अपने भाई बहन , ग्रामवासियों/ नगरवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए सतत प्रयास करें , जिससे कि देश का महात्यौहार अपने लक्ष्य की

पूर्ति करते हुए देश के उत्थान में अपना योगदान दे सके. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की स्वीप कैलेंडर के अनुसार जनपद बदायूँ के समस्त डिग्री कालिज। इण्टर कालिज में बदायूँ के समस्त मतदाताओं को शत – प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु निरंतर मतदाता जागरूकता के सफल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमुदाय का आहावान करते हुए कहा की सभी लोग बदायूं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संकल्प लें और अपने ग्राम और शहर के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करें। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी इन्दू सक्ससेना, सह- प्रभारी स्वीप बदायूँ सरवर अली , मेहबूब जहाँ सहित विद्यालयों का स्टाफ उपस्थित रहा।