बदायूँ : नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। बालिकाओं को प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को बचाने और लोगों की मदद करने, प्राथमिक चिकित्सा देने आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
शिक्षिका कुसुमलता ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं घबराए नहीं चुनौतियों को स्वीकारें और महान लक्ष्य को प्राप्त करें। वसीम निगहत खानम ने कहा कि बालिकाएं स्काउटिंग का नियमित अभ्यास करें। जीवन जीने की नई कलाओं को सीखें।
शिविर में टेंट बनाना, गांठे लगाना, सैल्यूट, गैजेट बनाना के अलावा प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखना और लोगों की सहायता करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रजनी कुमारी, रंजू कुमारी, मिताषी देश पांडेय, इच्छा तिवारी, मीनाक्षी यादव, शिल्पी आदि मौजूद रहीं। जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउटिंग

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा