मण्डलायुक्त ने कसा भू-माफियाओं पर शिकंजा
बरेली-पीलीभीत बाईपास स्थित ग्राम जगतपुर लाला बेगम नवादा शेखान में भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर प्लॉट व मकान बेचने की मिली शिकायत
सरकारी चकरोड, तालाबों एवं सिलिंग की भूमि पर भू-माफियाओ के अवैध कब्जे की आशांका
मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी, बरेली को सौंपी प्रकरण की जांच
उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध एवं भू-माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को बरेली मण्डल के अधिकारियों द्वारा आत्मसात किया जा रहा है। इसी क्रम में मण्डलायुक्त ने जनपद बरेली भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। मण्डलायुक्त को जनपद बरेली में बरेली-पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित ग्राम जगतपुर लाला बेगम, नवादा शेखान व हरूनगला के चकरोडों व तालाबों एवं अर्बन सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाट-मकान आदि का निर्माण कर बेचे जाने के शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें ग्राम जगतपुर लाल बेगम, बाहर चुंगी: चकरोड गाटा नं0 353/0.079, 342/0.225, 348/0.076 , नगर सिलिंग – 367/0.196, 351/0.047 350/0.444, नवादा शेखन: चकरोड गाटा नं0 438/0.126, 134/0.201, खाई – 136, 137, 138, हरूनगला: तालाब गाटा नं0 792, 600, चकरोड गाटा नं0 788, 789, 610, 712, 725, 700, 679 व 779 में भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर कॉलोनी बनाये जाने तथा संदिग्ध गतिविधियां कारित किये जाने संबंधी विस्तृत शिकायत की गयी थी।
मण्डलायुक्त ने मामले के गम्भीरता के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी, बरेली को प्रकरण की जांच सौंपी है। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये है कि यदि शिकायत में उल्लिखित गाटों के चकरोड, तालाब व आर्बन सिलिंग की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में नियमानुसार अभियोग भी पंजीकृत कराया जाये।