सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को यातायात पुलिस द्वारा प्राइवेट बस अड्डा संभल में बस चालकों एवम परिचालकों एवं टेंपो चालकों एवं ई रिक्शा चालकों के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम में यातायात प्रभारी द्वारा चालकों से

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने वाहनो पर कोहरे में दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने वाहनों पर फोग लाइट एवं रिफ्लेक्टर लाइट का प्रयोग करें सड़क पर अनावश्यक रूप से वाहन पार्क ना करें नशे की हालत में वाहन ना चलाएं बिना पंजीकरण के ई रिक्शा का संचालन ना करें सभी चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की अपील की गई सभी चालकों एवम गाड़ी मालिको से समस्याएं पूछी गई तथा प्रमुख चौराहों पर पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की ऑडियो क्लिप प्रसारित की गई एवं यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न कस्बों में अस्थाई अतिक्रमण को हटावाया गया।


यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 90 वाहनों के चालान एम बी एक्ट के अंतर्गत किए गए जिनमें एक मारुति वैन में लाल नीली बत्ती लगी पाई गई जिसको सीज किया गया तथा पटाखे जैसी आवाज करने वाली दो बुलेट मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया एवम चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले वाहनों के भी चालान किए गए वाहन चालकों से अपील की गई की दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा दूसरों को पालन करने के लिए भी प्रेरित करते रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट