भारत सरकार द्वारा चलाया जाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स के निर्देश पर नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर प्रोग्राम किया जा रहे हैं आपको बता दें कि भारत सरकार की योजना के तहत पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, एक मुस्त समाधान योजना,स्वच्छ भारत मिशनजैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिल सके,
वहीं नगर आयुक्त ने निधि गुप्ता बत्स ने कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार जनता के हित में कार्य किया जा रहा है कमिश्नर व नगर आयुक्त ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी सौपकर शुभकामनाएं दी,
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है दिसंबर तक स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है, 2024 में एक नए स्मार्ट बरेली को आप लोग देख पाएंगे, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत की सभी लोगों को शपथ दिलाई गई