कमिश्नर व जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के तहत 12 दिसंबर को रात 8:00 बजे से परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बरेली मंडल के और जिलों की टीमों को क्रास चेकिंग पर लगाया गया था,जिसके तहत टीमो ने कई अवैध संचालित बसों व ओवरलोड लोडिंग ट्रैकों को पकड़ा अंतजनपदीय चेकिंग के अभियान के दौरान 09 अनाधिकृत बसों के चालान तथा 03 अनाधिकृत बसों को बंद किया गया एवं 10 ओवरलोड ट्रैकों के चालान किया गया जिसमें 03 ओवरलोड ट्रैकों को बंद किया गया। इस अवसर पर पीटीओ बदायूं रमेश चंद्र प्रजापति, पीटीओ बरेली मुन्नालाल, पीटीओ बरेली मोहम्मद आरिफ खां के द्वारा कार्रवाई की गई।आज 13 दिसंबर को पीटीओ बरेली के द्वारा मीरगंज चीनी मिल में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया गया जिसमें मीरगंज चीनी मिल द्वारा 75 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
वही आरटीओ दिनेश कुमार का कहना है कि ओवरलोडिंग और अवैध बसों पर पहले से ही कार्रवाई की जा रही है परंतु कमिश्नर और जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत अंतर्जनपदीय अधिकारियों को लगाकर क्रॉस चेकिंग कराई गई है जिसमें कई ट्रैकों और बसों को बंद किया गया है और इसी के साथ लगभग 11 लख रुपए का अर्थदंड डाला गया है..