औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 एवं एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत नई स्थापित इकाईयोें के पक्ष में अनुमन्य वित्तीय लाभों की स्वीकृति के लिए गठित समिति की आज हुई बैठक…
अनुमन्य वित्तीय लाभों की स्वीकृति के लिए गठित समिति द्वारा की गयी संस्तुति
समिति द्वारा 08 इकाइयों को रू.3,03,95000.00 की सब्सिडी की संस्तुति
मण्डलायुक्त ने उद्यमियों से किया आहवान वर्तमान में सरकार द्वारा जारी विभिन्न औद्योगिक नीतियों के अंतर्गत आर्कषक प्रोत्साहन सुविधाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें एवं निवेश करते हुए रोजगार सृजित करें।
बरेली,13 दिसम्बर 2023 मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार बरेली में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 एवं एम0एस0एम0ई0 नीति-2017 के अन्तर्गत नई स्थापित इकाईयोें के पक्ष में अनुमन्य वित्तीय लाभों की स्वीकृति हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 08 इकाइयों को रू.3,03,95000.00 की सब्सिडी प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी।
औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत जनपद बरेली की मैसर्स कृष्णा कोरूगेटर्स बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू.67,53,000.00 की सब्सिडी प्रदान करने संस्तुति समिति द्वारा प्रदान की गयी।
एमएसएमई नीति 2017 के अन्तर्गत जनपद बरेली की 06 एवं शाहजहांपुर की 01 कुल 07 इकाईयों को अनुदान किया गया स्वीकृत…
एमएसएमई नीति 2017 के अन्तर्गत जनपद बरेली की 06 एवं शाहजहांपुर की 01 कुल 07 इकाईयों को अनुदान स्वीकृत किया गया। मैसर्स पटेल शुगर एण्ड खाण्डसारी उद्योग, बरेली के पक्ष में धनराशि रू. 13,56,000.00, मैसर्स वैल्यूमेट पैक एण्ड प्रिन्ट प्रा0 लि0, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि 97,22,000.00, मैसर्स सिरमौर सोप्स एण्ड एलाइड प्रोडक्ट्स, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू. 11,24,000.00, मैसर्स नेमानी पैनल्स प्रा0 लि0, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू. 75,24,000,00, मैसर्स यू0पी0 कैमीकल्स एण्ड गैसेज प्रा0 लि0, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू. 14,04,000.00, मैसर्स स्टार एग्रो इण्डस्ट्रीज, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू. 6,11,000.00 एवं मैसर्स एस0एन0डोर्स (इण्डिया) प्रा0 लि0,शाहजहांपुर के पक्ष में कुल धनराशि रू. 19,01,000.00 की सब्सिडी प्रदान किये जाने संस्तुति समिति द्वारा प्रदान की गयी।
बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व समिति को किया धन्यवाद ज्ञापित…
पूर्व में दिनांक 26.09.2023 को आहूत बैठक में एमएसएमई नीति 2017 के अन्तर्गत मैसर्स बालाजी प्लाईवुड एण्ड डोर्स, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू. 8,81,000.00 एवं मैसर्स पशुपति विनीयर, बरेली के पक्ष में कुल धनराशि रू. 23,36,000.00 की सब्सिडी तथा एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत मैसर्स रेडीयल नेचुरल एरौमैटिक्स प्रा0लि0, बदायूॅ के पक्ष में कुल धनराशि रू. 91,16,519.00 की सब्सिडी की संस्तुति समिति द्वारा प्रदान की गयी थी, जो बजट हेतु प्रेषित है। शीघ्र प्राप्त होना संभावित है। इस प्रकार बरेली मण्डल से इन नीतियों के अन्तर्गत 11 इकाईयों को रू. 4,27,28,519.00 की अनुदान की संस्तुति की गयी है। जिस पर बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा उद्यमियों का आहवान किया गया कि वर्तमान में सरकार द्वारा विभिन्न औद्योगिक नीतियों यथा एमएसएमई नीति 2022 तथा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत आर्कषक प्रोत्साहन सुविधायें प्रदान की जा रही है, जिसका अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें एवं निवेश करते हुए रोजगार सृजित करें।
संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा एमएमएमई नीति 2022 पर प्रकाश डाला गया जिसमें स्थायी पूँजी निवेश के आधार पर स्थापित होने वाली एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को अनुमन्य निवेश प्रोत्साहन सहायता, पूँजीगत उपादान की सुविधा प्रदान की जा रही है।
बैठक में श्री सर्वेश्वर शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री अनुराग यादव, उपायुक्त उद्योग, शाहजहांपुर, सुश्री अर्चना पालीवाल, उपायुक्त उद्योग, बरेली, श्रीमती कामिनी यादव, सहायक आयुक्त उद्योग, बरेली श्री तेज सिंह यादव, प्रभारी उपमहानिरीक्षक (स्टाम्प) बरेली, श्री चंदन प्रसाद, सहायक महानिरीक्षक (स्टाम्प) शाहजहांपुर, श्री वी0के0अरोड़ा, एलडीएम, बरेली ,श्री आर आर तिवारी, एलडीएम, शाहजहांपुर, श्री ब्रजेश उपायुक्त(प्रशासन) राज्य कर विभाग, बरेली, श्री विमल रेवाड़ी प्रतिनिधि मैसर्स कृष्णा कोरूगेटर्स, बरेली श्री विकास, प्रतिनिधि मैसर्स सिरमौर सोप्स, बरेली श्री एस0एस0 श्रीवास्तव प्रतिनिधि मैसर्स नेमानी पैनल्स, बरेली श्री चन्द्रसेन गंगवार प्रतिनिधि मैसर्स पटेल शुगर एण्ड खाण्डसारी उद्योग, श्री जितेन्द्र देव प्रतिनिधि मैसर्स एस0एन0डोर्स,शाहजहांपुर आदि उपस्थित रहें।