मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग की ओर से बालक बालिकाओं व महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी..

योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है जिनमें केवल दो ही संतान है एवं सालाना आय 03 लाख से कम है व यदि किसी परिवार में पहले से एक बालिका है और दूसरे प्रसव के दौरान माता को दो जुड़वाँ बच्चियों का जन्म हो जाता है तो ऐसी स्थिति में तीनों बच्चियों को योजना का लाभ अनुमन्य है
बताया गया कि योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर रू0- 2000, बालिका के एक वर्ष के हो जाने के उपरांत और टीकाकरण पूर्ण हो जाने पर रू0- 1000, कक्षा एक में प्रवेश पर रू0- 2000, कक्षा छः में प्रवेश पर रु0- 2000,कक्षा 9 में प्रवेश पर रू0- 3000, कक्षा 10वी व 12वी के उपरांत कोई डिप्लोमा कोर्स या स्नातक में प्रवेश लेने पर रू0- 5000 की धनराशि अनुमन्य है

कार्यक्रम में सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, बिंदु सक्सेना अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, पाल महामंत्री राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, आदि उपस्थित रहे।