सम्भल। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले, ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पंवासा को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए, एक ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन की जिलाध्यक्ष अमीर जहां तुर्की ने कहा कि किसी भी स्तर से टैबलेट द्वारा लगने वाली ऑनलाइन उपस्थिति को हम स्वीकार नहीं करेंगे।
ब्लाक मंत्री वसीम अख्तर ने कहा कि शिक्षकों की
सहनशीलता का गलत फायदा उठाया जा रहा है। प्रत्येक शिक्षक मानसिक रूप से अपने आप को परेशान महसूस कर रहा है ,अपने परिवार के लिए भी समय देना मुश्किल हो जाता है।
इस अवसर पर मुनाजिर हुसैन, अतुल कुमार शर्मा,इशरत अब्बास, जिकरुर्रहमान, प्रहलाद सिंह, ओंकार सिंह, चौहान सिंह,राजेंद्र गुर्जर,सेवाराम सिंह, यशवीर सिंह,जंडेल सिंह, उत्कर्ष भटनागर, विष्णु शर्मा,आफिया तलत, चांदबीबी, फरीदा बेगम, दीक्षा चौधरी,मुनीर जहां,सायमा,मुकेश चौधरी, रमेश सिंह, अमित कुमार, सकलैन,मनाजिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट