नेमपाल गंगवार पशु चिकित्सा प्रभारी कादरचौक पर महिपाल किसान ने अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है महिपाल ने बताया कि पशु की पेशाब बंद हो गई थी जब हमने पशु चिकित प्रभारी को यह बात बताई कि उसकी पेशाब बंद हो गई है और बह बहुत परेशान है तो डॉक्टर ने बताया कि महिपाल अगर पशु यहां लाते है तो आपका 1500 रुपए का खर्चा होगा डॉक्टर ने यह भी बताया कि सारी दवाई हम हॉस्पिटल से ही मिलेगी इस बात पर किसान पशु पशुचिकित्सा लेकर पहुंच गए उसकी स्थिति देखकर डॉक्टर ने बताया कि इसका ऑपरेश होगा महिपाल ने कहा कि इसमें की हम नहीं जानते आप अपने स्तर से देखलो हमारा पशु ठीक हो जाए तब डॉक्टर ने महिपाल किसान को पर्चा पर दवाई लिखी और महिपाल से बोला कि यह मेडिकल से ले आओ फिर महिपाल ने डॉक्टर से कहा कि आप बोल रहे थे कि दबाई हम अपने यह से देगे तो डॉक्टर ने धमका दिया कि आपको ठीक कराना है तो दवाइयां मेडिकल से लानी होगी डॉक्टर के कहने पर महिपाल दवाइयां मेडिकल से लेकर आया जिसकी शिकायत उसने पत्रकार से की पत्रकार लोगों ने डॉक्टर से बात की जिसका ऑडियो में डॉक्टर साहब ने ₹1500 लेने कबूल किए हैं जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का कहना है की डॉक्टर कभी भी अपने टाइम पर नहीं आते और अस्पताल में कई प्राइवेट लड़के रहते हैं जिनकी देखरेख में कादर चौक का पशुओं का अस्पताल चल रहा है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह