जैतीपुर। कस्बे में श्रीराम जानकी रामलीला मेले की शुरुआत हो गई। पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने रामलीला मेले का शुभारंभ कर फीता काटा।कमेटी सदस्यों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम की लीलाओं पर प्रकाश डाला।इससे पूर्व श्री राम जानकी महाराज मंदिर पर मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा गणेश पूजन किया गया।पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन किया।रामलीला देख लोग काफी खुश नजर आये।बच्चों में काफी उत्साह नजर आया।नारद मोह की लीला के मंचन के दौरान कलाकारों ने दिखाया कि किस प्रकार नारद द्वारा की गई तपस्या के प्रभाव से राजा इंद्र का सिंहासन हिल जाता है।इंद्र द्वारा विभिन्न प्रयास किये जाते हैं, लेकिन नारद की तपस्या भंग करने में असमर्थ हो जाते हैं। इंद्र द्वारा अपनी हार स्वीकार करने पर नारद के मन मे अहंकार उत्पन्न हो जाता है। विष्णु भगवान नारद के अहंकार को नष्ट करते हैं और नारद के मन को शांति का उपाय बताते हैं। इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष बलराम सिंह, मदन पाल सिंह,नन्हे सिंह, दीपक सिंह सुरजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
अनमोल यादव की रिपोर्ट