सहसवान। बता दे अकबराबाद राजमार्ग पर ऑटो चालक अपने-अपने ऑटो को खड़ा करके दिनभर सवारियों को ढोने का काम करते हैं।इन ऑटो चालकों द्वारा बीच मार्ग व दोनों साइटों की ओर ऑटो खड़ा कर लिया जाता है। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। तो वहीं पूरे दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है। बता दें अकबराबाद पर ऑटो चालकों द्वारा अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बना लिया गया है। जबकि शासन व प्रशासन के सख्त निर्देश भी है। कि किसी भी हाल में अबैध ऑटो स्टैंड नहीं होना चाहिए। तो वही नगर पालिका द्वारा इन ऑटो संचालकों से पैसे की उगाई भी कराई जाती है।अब सवाल यह भी उठता है। तब नगर पालिका द्वारा इन ऑटो संचालकों से ठेका पार्किंग उगाई कराई जाती है। तो नगर पालिका ने अब तक ऑटो संचालकों को ऑटो स्टैंड क्यों नहीं बनवाया वहीं थाना प्रभारी सौरभ सिंह अकबराबाद चौराहे से अतिक्रमण के लिए हटवा रहे थे उसी वक्त थाना प्रभारी की नजर अवैध तरीके से खड़े ऑटो पर पड़ी जिसको लेकर वह भड़क गए। और कड़ी चेतावनी के साथ ऑटो संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा किसी भी हाल में राजमार्ग पर ऑटो खड़ा करके सवारियां भारते नजर मत आ जाना अन्यथा ऑटो को कोतवाली में खड़ा कर सख्त कार्रवाई करूंगा।