सम्भल । चुनावी राज्यों में भाजपा द्वारा गैस सिलेंडर 450 ₹ प्रति की घोषणा पर यूपी में स्वयं की सरकार में 450 रुपए का सिलेंडर कब होगा की मांग करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सोपा गया।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए मांग की की भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा अभी वर्तमान में संपन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में 450 रुपए प्रति एवं छत्तीसगढ़ में ₹ 500 प्रति में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकार है। वहां घरेलू सिलेंडर अभी भी बड़े दामों में मिल रहा है। जिससे आमजन को अपना घर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी

आमजन को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है जहां चुनाव हैं। वहां सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा और जहां उनकी सरकार है। वहां महंगे दामों में गैस सिलेंडर देकर लोगों की जेब काटना उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में उनके द्वारा साडे ₹450 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को 450 रुपए प्रति सिलेंडर देने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है।
इस अवसर पर हाफिज गुड्डू,जीतपाल सागर, आरिश तुर्की, वाहिद एडवोकेट, मौअजजम हुसैन, वीर सिंह सागर, जेपी सहगल, अकील अहमद, सुभानी, मोहम्मद अनसार, अख्तर कससार, तहसीन सैफी, अकरम अंसारी, वरीद वारसी, मोहम्मद इकराम,नजारुल हसन, डॉक्टर सलाउद्दीन, अंजार मंसूरी, डॉक्टर मरगूब आलम,

मनोज शर्मा, मोहम्मद यासीन रईस मसूदी, अंजार आलम, मोहम्मद हसन, फिरासत हुसैन, राहत जान,सरफराज सैफी, मोहम्मद नदीम, तब्बन खान, मुशर्रफ हुसैन, नाजिम अलवी, कुलदीप प्रजापति, मोहम्मद साकिब, मुशाहिद हुसैन, मोहम्मद अशरफ, अननु मोहम्मद फारूक, रुखसार तुर्की आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट