सम्भल। यातायात माह 2023 का समापन पुलिस लाइन बहजोई में संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत रहे । इसी मौके पर क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू एआरटीओ पीके सरोज जिला कमांडेंट होमगार्ड ज्ञान प्रकाश प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार एवम जिला कोऑर्डिनेटर 1090 संगीता भार्गव एवम एवं जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा एवं अध्यापक तथा जनपद सम्भल के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे। जनपद मेंलगभग 25 स्कूलों में हुई प्रतियोगिता जैसे निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय संभल में अंतर्जनपदीय क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान लक्षिका बहजोई कॉलेज बहजोई द्वितीय स्थान पूजा रानी राजकीय महाविद्यालय संभल तृतीय स्थान साहिल रजा एमजीएम कोलेज संभल एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में जय रानी बहजोई कॉलेज बहजोई द्वितीय स्थान प्रियांश यदुवंशी बहजोई कॉलेज बहजोई तृतीय स्थान लताशा एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी एवम भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि वार्ष्णेय एस एम कॉलेज चंदौसी हिना खानम एमजीएम कॉलेज सम्भल तृतीय स्थान इति गौड़ एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी रही जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया चालान की कार्यवाही में दिनांक 1.11.2023 से 29 11 2023 तक जनपद संभल में यातायात माह के दौरान एमवी एक्ट में की गई कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है।
बिना हेलमेट दो वाहन चलाना 8754
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना 1036
तीन सवारी बैठा कर दो पहिया वाहन चलाना 1311
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना 1728
रॉन्ग साइड में वाहन चलाना 240
नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना 462
बिना बीमा के वाहन चलाना 148
अन्य अपराध जैसे काली फिल्म मोडिफाइड साइलेंसर शराब मादक पदार्थ का सेवन जाति सूचक शब्द ध्वनि सीमा का उल्लंघन 220
29वाहन सीज
कुल 12864 वाहनों का चालान किया गया लगभग 1143400 ऑनलाइन ऑफलाइन जुर्माना वसूला गया एवम आरोपित पेंडिंग जुर्माना 15259600 रुपए किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जनपद वासियों से यात्रा नियमों का पालन करने की अपील की गई।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट