दिव्यांग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० कासिम ने पत्रकार पर किये गए हमले पर की निंदा

सम्भल। गुरुवार को बीते सप्ताह हुए पत्रकार पर हमले की निंदा करते हुए दिव्यांग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी संभल को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार खलील मलिक पर जो हमला हुआ है। उसकी पुलिस द्वारा निष्पक्षता से

जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस समय जब देश का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार ही दबंग लोगो से महफूज नहीं है जो की नेताओं से लेकर माफियाओं तक की सच्चाई दुनिया के सामने उजागर करता है। तो आम जनता का हाल क्या हो सकता है।

इस मामले को हल्के में नही लेना चाहिए। इस मौके पर वारिस अली, नाथू सैनी, आरिफ अली,नितिन माली, कासिम अली, असलम भाई, हजरत तौसीफ, शमीम, अख्तर वसीम, महेश, आदि मौजूदा रहें।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट