सहसवान। बताते चलें कि थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने सहसवान कोतवाली का चार्ज संभालते ही बाजार में फ्लैग मार्च करके सभी को यह बता दिया था कि अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया
जाएगा उनके दो बार कहने के बाद भी व्यापारियों ने स्वयं समान नहीं हटाया जिसको लेकर आज उन्होंने फोर्स तथा नगर पालिका की टीम को साथ लेकर निकले और बाजार से लेकर खास तौर पर अकबराबाद चौराहे
पर जेसीबी द्वारा सभी अतिक्रमण को साफ कर दिया। फोर्स व जेसीबी को देखकर अतिक्रमणकार्यों में हड़कंप मचा रहा अतिक्रमणकारी रोड पर रखे सामान को लेकर दौड़ते भागते नजर आए। आपको बता दें कोतवाली
प्रभारी सौरभ सिंह अतिक्रमण को लेकर शुरू से ही सख़्त नजर आ रहे हैं और वह दातागंज में भी अतिक्रमण हटाने की मिसाल बन चुके हैं। सौरभ सिंह ने कहा की रोड पर कोई भी सामान अब दोबारा ना रखें
वरना उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा उन्होंने ऑटो वालों से कहा कोई भी चौराहे पर ऑटो खड़ा नहीं करके भरेगा जो उसका स्टैंड है । वहीं से सवारी लेकर जाएगा अगर दोबारा चौराहे पर कोई भी ऑटो सवारी भरता
हुआ पाया गया उसका चालान काट दिया इस दौरान प्रभारी सौरभ सिंह क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह एस आई नेपाल सिंह, एवं हेडकांस्टेबल राजेश प्रताप, दीपक, बालक राम, सुनील,आदि तथा नगर पालिका की सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद