सम्भल। मिशन शक्ति अभियान फेज-04 पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल के निर्देशन में जनपद के समस्त थानो की महिला सुरक्षा दल एण्टी रोमियों टीमों द्वारा चलाया गया ‘मिशन शक्ति’ एवं ‘शक्ति दीदी’ अभियान महिलाओं बालिकाओं से वार्ता कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया जागरुक,अवगत
कराना है कि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में जनपद सम्भल के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों व शक्ति दीदी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल कालेजों, गांवों कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास महिलाओं बालिकाओं को जागरुक
किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं हेल्पलाईन नम्बरों डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि तथा जनसुनवाई पोर्टल,
स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट